यथार्थ हॉस्पिटल ने वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित किया वॉकथॉन।

:- भूमि पेडनेकर ने दिखाई हरी झंडी, अत्याधुनिक कार्डियक कैथ लैब का उद्घाटन

न्यूज़ डायरी,दिल्ली।

वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, मॉडल टाउन (दिल्ली) ने आज “चलता रहे मेरा दिल” नामक वॉकथॉन का भव्य आयोजन किया। दो किलोमीटर लंबा यह वॉकथॉन बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया। आयोजन का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

ज़ुम्बा सेशन से हुई ऊर्जावान शुरुआतसुबह के समय हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत ज़ुम्बा सेशन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में दिल्लीवासी शामिल हुए। उत्साह और जोश से भरे माहौल में प्रतिभागियों ने हृदय रोगों की रोकथाम और फिटनेस के महत्व का संदेश दिया।

उत्तर–पश्चिम दिल्ली की पहली उन्नत कैथ लैब

कार्यक्रम के दौरान यथार्थ हॉस्पिटल, मॉडल टाउन में फिलिप्स अजुरियन कार्डियक कैथ लैब का भी उद्घाटन किया गया। यह उत्तर और पश्चिम दिल्ली की एक अत्याधुनिक कैथ लैब है। इसके जरिए अब मरीजों को समय पर और उन्नत हृदय उपचार एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगा।

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लोगों को प्रेरित किया

इस अवसर पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, “दिल की सेहत को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है। रोजाना टहलना, संतुलित जीवनशैली और समय-समय पर जांच छोटी-छोटी आदतें हैं, जो हमारी सेहत पर गहरा असर डालती हैं। यथार्थ हॉस्पिटल का यह प्रयास सराहनीय है कि उन्होंने वर्ल्ड हार्ट डे पर न सिर्फ लोगों को जागरूक किया बल्कि अत्याधुनिक कैथ लैब भी शुरू की, जो मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी।”

हॉस्पिटल प्रबंधन ने दी जानकारी

यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक यथार्थ त्यागी ने कहा, “हृदय रोगों की रोकथाम इलाज जितनी ही महत्वपूर्ण है। वॉकथॉन जैसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और हमें जागरूक करते हैं। अत्याधुनिक तकनीक के साथ यथार्थ हॉस्पिटल राजधानी के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी विभाग के निदेशक एवं वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. धीरज झांभ ने कहा, “भारत में हृदय रोग अब भी मौत का प्रमुख कारण है, लेकिन इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और समय-समय पर जांच हृदय रोग के जोखिम को बहुत कम कर सकती है।”