अगस्त में बढ़ सकती हैं जमीन की दरें
नोएडा:- अब नोएडा में जमीन का सपना देखने वालों को अपनी जेब और भी मजबूत करनी होगी,क्योंकि अब नोएडा शहर में जमीन खरीदना पहले से महंगा होने वाला है। नोएडा प्राधिकरण इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही आवासीय, संस्थागत भूखंड और औद्योगिक भूखंडों की दरें बढ़ाई जाएंगी। अगस्त में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होने वाली है, जिसमें जमीन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। जैसे ही इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी उसके बाद शहर में बढ़ाई हुई दरों पर जमीन को बेचा जाएगा। बता दें कि प्राधिकरण ने मेट्रो और एक्सप्रेसवे के पास वाली जमीनों के दाम पहले ही बढ़ा दिए हैं
प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो बीते कई सालों से शहर में जमीन के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, ऐसे में हाल ही में प्राधिकरण की ओर से एक सर्वे करवाया गया तो पता चला कि कई जगहों पर भूखंडों के दाम पहले की तुलना में दोगुने हो गए हैं। ऐसे में उन सेक्टरों में भूखंडों की दरें बढ़ाई जानी चाहिए। इससे पहले प्राधिकरण कि बोर्ड बैठक में मेट्रो और एक्सप्रेसवे के किनारे जितनी भी जमीनें हैं, उनकी दरों को बढ़ाया गया था। उन्हें पांच फ़ीसदी से 7.5 फ़ीसदी तक का इजाफा किया गया था, इसके बाद कोई भी दर नहीं बढ़ाई गई। अब प्राधिकरण की नज़र में जहां बाजार में जमीन की दरें बढ़ रही हैं इसे देखते हुए प्राधिकरण ने भी ज़मीन की दरों को बढ़ाने की तैयारी की है।