Noida News : RWA सेक्टर-36 का चुनाव सम्पन्न, अनीता अध्यक्ष, आशु शर्मा सचिव, संजय सक्सेना कोषाध्यक्ष बने

:- सनम यादव ने ब्लॉक-ई से मारी बाजी, बनी ब्लॉक-ई की अध्यक्ष।


न्यूज़ डायरी,नोएडा।

सेक्टर-36 निवासी कल्याण समिति (आरडब्ल्यूए) का चुनाव रविवार, 5 अक्टूबर को उत्साह और सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुआ। सुबह से ही सेक्टर में मतदान को लेकर गहमागहमी देखने को मिली। कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 13 प्रतिनिधि निर्वाचित हुए।

ब्लॉकों से ये उम्मीदवार बने विजेता

  • ब्लॉक-ए से विनोद कपूर, अनिल मनशरमणी और मुकेश वार्षेय ने जीत दर्ज की।
  • ब्लॉक-बी से सुनील कुमार अरोड़ा, आशु शर्मा और समन विजयी रहे।
  • ब्लॉक-सी से जगबीर चौहान और अतुल आनंद,
  • ब्लॉक-डी से अनिरुद्ध बांगा,
  • ब्लॉक-ई से सनम यादव (संतोषी प्रसाद),
  • जबकि ब्लॉक-एफ से गर्ग, एन.के. जैन और संजय सक्सेना विजेता बने।

13 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने किया पदाधिकारियों का चयन


मतगणना पूरी होने के बाद सीनीयर सिटीजंस रूम में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
इस दौरान अनीता को अध्यक्ष, आशु शर्मा को सचिव, संजय सक्सेना को कोषाध्यक्ष और विनोद कपूर को उपाध्यक्ष चुना गया।


चुनाव की पूरी प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर ब्रिगेडियर सेठी की देखरेख में हुई। उन्होंने पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ मतदान एवं मतगणना कराई, जिसकी सभी प्रत्याशियों और निवासियों ने खुलकर सराहना की।

पुलिस और निवासियों का रहा पूरा सहयोग
सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। नोएडा पुलिस और स्थानीय निवासियों के सहयोग से चुनाव शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
असमर्थ मतदाताओं के लिए विशेष रूप से घर से मतदान की व्यवस्था की गई, जिससे सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिला।

जीत पर मना जश्न, गूंजी बधाइयाँ
परिणाम घोषित होते ही विजेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
सेक्टरवासियों ने उम्मीद जताई कि नई टीम मिलजुलकर सेक्टर के विकास और स्वच्छता के लिए बेहतर काम करेगी।