✍️ योगेश राणा
:- नोएडा में विजिलेंस टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, GST अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह गिरफ्तार
नोएडा। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तरह-तरह के इंतजाम करती है लेकिन भ्रष्टाचारी अफसर अपनी कारतूस से बाज नहीं आते। इसी की एक बानगी आज नोएडा में देखने को मिली, राज्य वस्तु एवं सेवा कर ( GST) विभाग के प्रशासनिक विभाग में तैनात सत्येंद्र बहादुर ने मैसर्स रामाटेक फर्म के मालिक से 29 अप्रैल 2025 को व्यापारी के मोबाइल पर एक फोन किया, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम भूदेव बताया और कहा कि वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का एसेसमेंट लंबित है और दोनों वर्षों के लिए कुल 4 लाख 55 हजार 840 की बकाया राशि जमा करने को कहा गया। फोन करने वाले ने व्यापारी को जीएसटी कार्यालय में आकर मिलने को कहा और जब व्यापारी 9 मई 2025 को जीएसटी दफ्तर पहुंचा तो भूदेव ने उसे बताया कि यदि बकाया राशि जमा नहीं की गई तो कानून कारवाई की जाएगी
13 मई को व्यापारी की मुलाकात सतेंद्र बहादुर सिंह से हुई, जहां उसने साफ शब्दों में 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की और कहा कि इस पैसे के बदले पूरा मामला बिना किसी जांच या कार्रवाई के समाप्त कर दिया जाएगा।
नोएडा के व्यापारी की शिकायत पर एसपी इंदु सिद्धार्थ की टीम ने बिछाया था ट्रैप का जाल।
व्यापारी ने एसपी विजिलेंस इंदु सिद्धार्थ से शिकायत की और आप बीती पूरी कहानी बताइए इस पर एसपी इंदु ने टीम घटित कर ट्रैप करने के निर्देश दिए और आज दिनांक 19/05/2025 को विजिलेंस की टीम व्यापारी के साथ राज्य वस्तु एवं सेवा कर(GST) के दफ्तर के बाहर पहुंची और व्यापारी से घूस मांगने वाले अधिकारी को फोन कराया और कहा कि सर पैसों का इंतजाम हो गया है पैसा ले लीजिए और फिर क्या था विजिलेंस की टीम ने जीएसटी अधिकारी को रंगे हाथ दर दबोचा और विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद जीएसटी दफ्तर में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में भगदड़ का माहौल बन गया।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: एसपी इंदु सिद्धार्थ
कार्रवाई के बाद एसपी विजिलेंस इंदु सिद्धार्थ ने कहा,
“उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। यदि कोई भी अधिकारी घूस मांगता है तो जनता बिना डरे विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर संपर्क कर सकते है। हम हर शिकायत को गंभीरता से लेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे।”