नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (NEA) प्रतिनिधिमंडल की लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक।

:- विपिन मल्हन बोले—दीपक कुमार की सोच से बदलेगा औद्योगिक भविष्य

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (NEA) के अध्यक्ष विपिन मल्हन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश सचिवालय में राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार से मुलाकात की। दीपक कुमार वर्तमान में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त) और नोएडा विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा की। खास तौर पर यूनिफाइड इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर गहन विचार-विमर्श हुआ, ताकि प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों—नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक क्षेत्र—को एकीकृत नीति के तहत बेहतर सुविधाएं और निवेश माहौल मिल सके।

बैठक के दौरान दीपक कुमार ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को लेकर गहरी रुचि दिखाई और कहा कि सरकार निवेशकों और उद्यमियों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को लेकर उनकी सकारात्मक दृष्टि से यह स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति और भी तेज होगी। इस अवसर पर एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव और सचिव राजन खुराना भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास जताया कि सरकार और उद्यमियों के सहयोग से उत्तर प्रदेश जल्द ही देश का अग्रणी औद्योगिक केंद्र बनेगा।