:- खिड़कियों से कूदकर लोगों ने बचाई जान
नोएडा :- नोएडा के सेक्टर-18 स्थित अट्टा मार्केट के कृष्णा प्लाजा में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जिससे बिल्डिंग में मौजूद सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ गई। हालात से बचने के लिए कुछ लोगों ने खिड़कियां तोड़कर 12 फीट नीचे छलांग लगा दी, जिससे दो युवक घायल हो गए।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं पूरी बिल्डिंग में फैला
दोपहर करीब 12 बजे ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग और धुआं पूरी 8 मंजिला इमारत में फैल गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कर्मचारी और दुकानदार ऊपरी मंजिलों की ओर भागने लगे। कुछ लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि कई लोग धुएं की वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई, 100 से अधिक लोगों को बचाया
आग की सूचना मिलते ही नोएडा फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरमैन ने बिल्डिंग के शीशे तोड़कर धुएं को बाहर निकाला और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म व सीढ़ियों की मदद से करीब 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड ने महज 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
7 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर
आग की चपेट में आकर एक युवती सहित 7 लोग झुलस गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाना तक मिली जानकारी के मुताबिक अब दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।
सेक्टर-18 को नोएडा का कनॉट प्लेस कहा जाता है, जहां यह घटना हुई। आग लगने के बाद आसपास की दुकानों को खाली करा लिया गया और पूरी बिल्डिंग को कई घंटों तक बंद रखा गया। प्रशासन ने आग का सही कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
- डीसीपी राम बदन सिंह: “हमने तुरंत रिस्पॉन्स दिया और लोगों को सुरक्षित निकाला।”
- अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना: “आग शॉर्ट सर्किट से लगी, पूरी तरह से बुझा दी गई है।”
प्रारंभिक दृष्टि से शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। नोएडा पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच मे जुटी है