- :- गांव और सेक्टर स्तर पर होगा कुत्तों का सर्वे, रिपोर्ट जल्द
न्यूज़ डायरी,नौएडा।
नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकश एम. की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मा. उच्चतम न्यायालय के आदेश Suo Moto Writ Petition (Civil) No.(S) 5 of 2025 के अनुपालन हेतु बुलाई गई थी। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, महाप्रबंधक एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक ए.के. अरोड़ा सहित जन स्वास्थ्य विभाग और परियोजना अभियंता मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि नौएडा क्षेत्र के सभी RWA और AOA को पत्र भेजकर उनकी सोसाइटी और सेक्टर में बिना नसबंदी वाले कुत्तों की पहचान कर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट तैयार करने को कहा जाएगा। नसबंदी वाले कुत्तों के कान पर V-Notch का निशान होगा, जिससे पहचान में आसानी होगी। साथ ही, काटने वाले और आक्रामक कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखने के लिए दो नए शेल्टर बनाए जाएंगे और इनके संचालन के लिए एजेंसी का चयन RFP के जरिए किया जाएगा। वहीं, नई व्यवस्था बनने तक मौजूदा एजेंसियों के जरिए ऐसे कुत्तों को एनिमल शेल्टर या हॉस्पिटल में रखा जाएगा। इसके अलावा, NGO की मदद से सेक्टर और गांव स्तर पर बेसलाइन सर्वे कराया जाएगा तथा कॉल सेंटर नंबर 0120-2425025 पर नागरिकों से शिकायत और सुझाव लिए जाएंगे।
यमुना का बढ़ता जलस्तर, गौवंश को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 01 सितंबर को हथनी कुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते 02 सितंबर को यमुना का जलस्तर पुस्ता तक आने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए नौएडा प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र में मौजूद सभी गौवंश को तुरंत सेक्टर-135 ग्रीन बेल्ट में शिफ्ट कर दिया है। वहां उनकी देखभाल और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। प्राधिकरण ने यह भी निर्णय लिया है कि स्ट्रे डॉग्स के लिए फीडिंग प्वाइंट निवासियों और आरडब्ल्यूए/एओए के सहयोग से तय किए जाएंगे तथा वर्तमान में चल रहे फीडिंग प्वाइंट का भी सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं, पहले से कार्यरत दो एजेंसियां नौएडा क्षेत्र के सभी आवारा कुत्तों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एंटी-रेबीज टीकाकरण करेंगी और उसका रिकॉर्ड भी संधारित करेंगी।