Noida News : नोएडा स्टेडियम में दूसरे दिन रामलीला का भव्य मंचन।

✍️ योगेश राणा


:- रावण जन्म, वेदवती संवाद और श्रवण कुमार की करुण लीला ने भावुक किया दर्शकों को

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान में सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चल रही रामलीला के दूसरे दिन मंचन में भक्तों और दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हरि भक्ति कला ट्रस्ट के निर्देशक पंकज शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत लीला में रावण जन्म, कठोर तपस्या, शिवजी से चंद्रहास प्राप्ति, वेदवती संवाद, नलकुबेर का श्राप और मातृ-पितृ भक्त श्रवण की भावनात्मक लीला का जीवंत मंचन किया गया।

रावण चरित्र की प्रस्तुति

रामलीला में रावण की भूमिका अमित शर्मा ने निभाई। मंचन में दिखाया गया कि किस प्रकार बचपन में आहत होने के बाद रावण कठोर तपस्या कर ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त करता है और अहंकार से ग्रसित होकर रंभा के साथ दुराचार करता है। इसके परिणामस्वरूप नलकुबेर से श्रापित होता है।इसी क्रम में हरि भक्तिन वेदवती के साथ दुर्व्यवहार के दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया। वेदवती के रूप में सोनम और रंभा के रूप में सुहानी ने अपने अभिनय से मंचन को जीवंत बना दिया। वेदवती द्वारा रावण के अहंकार के नाश का संकल्प लेने वाले दृश्य पर दर्शक तालियों से गूंज उठे।

श्रवण कुमार की करुण गाथा ने रुलाया

रामलीला के सबसे भावुक दृश्य के रूप में श्रवण कुमार की लीला प्रस्तुत की गई। इसमें दिखाया गया कि किस प्रकार माता-पिता की सेवा में लगे श्रवण को राजा दशरथ के बाण से मृत्यु का सामना करना पड़ता है और पुत्र वियोग में उनके माता-पिता भी प्राण त्याग देते हैं।श्रवण की भूमिका में संभव और राजा दशरथ की भूमिका में हिमांशु ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस दृश्य के दौरान कई दर्शकों की आंखें नम हो गईं।

दूसरे दिन की रामलीला का शुभांरभ शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने किया

कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ विधायक श्री विनय वर्मा ने दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना कर किया। समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि नोएडा में हो रही यह रामलीला क्षेत्र की सबसे भव्य और प्राचीन लीलाओं में से एक है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे

इस अवसर पर मंच पर सुशील भारद्वाज, रमेश कुमार, एसकेएस राणा, अनुज गुप्ता, मित्रा शर्मा, विनय शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप कटारिया, अनिल गुप्ता, पवनदीप सिंह, चितरंजन कुमार, तुषार गोयल, कुलभूषण बाली, डॉ. एस.पी. जैन, विनीत मेहता, रामकुमार शर्मा, चन्द्रपाल सिंह, प्रमोद रंगा, राधाकृष्ण गर्ग, राजेश सिंह, सुन्दर सिंह राणा और प्रताप मेहता समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।