Noida News : सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा मीडिया क्लब की नई टीम से की मुलाकात

:- मीडिया और पत्रकारों के कल्याण के लिए पूर्ण सहयोग का दिया भरोसा

नोएडा, 17 मई। गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने शनिवार को नोएडा मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से कैलाश अस्पताल, सेक्टर-27 स्थित अपने कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी और क्लब की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

मीडिया की भूमिका की सराहना

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अहमियत को रेखांकित करते हुए सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा, “पत्रकारिता समाज का आईना है। आपकी सकारात्मक भूमिका से ही जनता तक सही जानकारी पहुँचती है।” उन्होंने कार्यकारिणी से अपेक्षा जताई कि वह पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए नोएडा मीडिया क्लब को नई दिशा प्रदान करें और पत्रकारों के हित में सकारात्मक पहल करें।

गौतम बुध नगर सांसद महेश शर्मा ने कहा कि यदि क्लब को किसी भी स्तर पर सहायता की आवश्यकता होगी तो वे स्वयं और उनका कार्यालय हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सांसद का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि उनकी पूरी टीम पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को कायम रखते हुए नोएडा के पत्रकारों की भलाई के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। बैठक के दौरान कार्यकारिणी सदस्यों ने क्लब की भावी योजनाओं से भी सांसद को अवगत कराया, जिस पर डॉ. महेश शर्मा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।