न्यूज़ डायरी,नोएडा
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) पुलिस के लिए दिसंबर 2025 की मूल्यांकन रिपोर्ट बड़ी उपलब्धि लेकर आई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जन शिकायतों के निस्तारण के मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह रिपोर्ट दर्शाती है कि नोएडा पुलिस न केवल जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुन रही है, बल्कि उनके त्वरित और प्रभावी समाधान में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर नियंत्रण और संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में भी नोएडा पुलिस का प्रदर्शन राज्य के औसत से कहीं बेहतर रहा है। शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई, सतत निगरानी और फॉलो-अप के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता का भरोसा मजबूत हुआ है।
शहर के 26 थानों ने किया शानदार प्रदर्शन!
जिले के 26 थानों ने आईजीआरएस(IGRS)रैंकिंग में प्रथम पहला स्थान हासिल किया है। केवल जारचा थाना इस सूची में शीर्ष पर नहीं रहा।बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईजीआरएस टीम प्रभारी, सभी संबंधित थाना प्रभारी और ऑपरेटरों को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय जमीनी स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और बेहतर फीडबैक प्रणाली को दिया है।