Noida : श्रीकांत त्यागी मामले की जांच के लिए समाजवादी पार्टी ने बनाई 9 सदस्यीय कमेटी

:- समाजवादी पार्टी विधानसभा मे उठा सकती है श्रीकांत त्यागी मामला?

:- 2 सितंबर को श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी से मुलाकात करेंगे कमेटी के सदस्य

नोएडा :- पिछले दिनों नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने से चर्चा में आए श्रीकांत त्यागी प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

ने सपा पार्टी स्तर पर मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के सदस्य आगामी 2 सितंबर को श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी से मिलकर पूरा मामला जानेंगे और फिर सपा के नेता और मुख्यालय अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे ।

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जारी किया पत्र

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से मंगलवार को जारी एक पत्र में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 2 सितंबर 2022 को गौतमबुद्ध नगर जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल अनु त्यागी और इंगिला त्यागी को दिनांक 5 अगस्त से 9 अगस्त तक पुलिस हिरासत में लेकर उनके साथ हुए उत्पीड़न और शोषण की सही जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिलेगा और रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपेगा।

कौन-कौन है समाजवादी पार्टी की 9 सदस्य जांच टीम में

सपा की इस नौ सदस्यीय कमेटी में शाहिद मंजूर, नारद राय, प्रमोद त्यागी, इंदर प्रधान, सुनील चौधरी, भूषण त्यागी, सेवाराम त्यागी, श्रवण कुमार त्यागी और दीपक त्यागी शामिल हैं।

क्या था पूरा मामला

 नोएडा में 5 अगस्त को ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने के मामले से अचानक चर्चा मे आए थे श्रीकांत त्यागी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिनमें से एक में त्यागी महिला के खिलाफ गंदी-गंदी गालियां देने के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते और हाथापाई करते दिख रहा था। त्यागी ने महिला के पति के लिए भी कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की थी। नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को सुबह मेरठ से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद श्रीकांत त्यागी को कारावास में भेज दिया गया यहां हम आपको बता दें कि अभी तक श्रीकांत त्यागी को जमानत नहीं मिल पाई है हालांकि कुछ धाराएं ऐसी हैं जिन में त्यागी को राहत मिल चुकी है।