नोएडा:- राजस्थान कल्याण परिषद ने नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में तीज महोत्सव वार्षिकोत्सव का अयोजन किया। इस दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्षों द्वारा वर्तमान अध्यक्ष एन के मालपानी और महासचिव जुगल किशोर भारती के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । गीत- संगीत के साथ “शुभ दिन आयो रे ” योगाभ्यास, ऑल इज वेल, पॉकेट में रॉकेट, लहरियो, रजवाड़ी ओढ़नी, रंगीलो म्हारो ढोलना ,जुबी जुबी, इतनी सी हंसी , आदि गीतो के साथ ,संस्था की महिलाओ,बच्चों,युवा सदस्यों द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण हुआ । संस्था के सदस्यों द्वारा पृथ्वी राज चौहान पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया । उसमे दिखाया गया कि कैसे पृथ्वी राज चौहान ने अपने प्राणों की आहुति अपनी मातृभूमि के लिए दी। आज के कार्यक्रम की संयोजिका पारुल माहेश्वरी एवं रंजना सोनी रही।
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित:
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक और नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा जी का आगमन हुआ। संस्था ने उनका स्वागत सम्मान किया उन्होंने संस्था के बारे में अपने विचार रखे। संस्था के वर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर जी ने आये हुए सभी संस्थाओं के मेहमानों ,अतिथियों का हार्दिक स्वागत और सम्मान किया । संस्था के महासचिव जुगल किशोर भारती जी ने सभी का आभार प्रकट किया । इसी के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कार एव सर्टिफिकेट दिए गये । संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री ओ.पी बंसल जी द्वारा कक्षा दसवीं में सर्वोत्तम अंक 99.2% लाने वाले रोनक दमानी को गोल्ड मेडल एवं कक्षा 12वीं में 93.4% अंक लाने वाली छात्रा दिया मुन्धङा को गोल्ड मेडल देकर के सम्मानित किया गया ।
कई संस्थाओं ने की शिरकत:
नोएडा की विभिन्न संस्थाओं के सदस्यो कार्यक्रम मे उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई ।इस क्रम मे श्रीजी गौ सदन, भारत विकास परिषद, मंगलमय परिवार, मारवाड़ी युवा मंच, माहेश्वरी समाज, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अग्रवाल मित्र मंडल, राजस्थान संस्था संघ दिल्ली से अशोक कोठारी जी, सनातन धर्म मंदिर, अपना घर नोएडा, राजस्थान क्लब, विभिन्न संस्थाओं से गणमान्य सदस्य पधारे ।
इनकी रही अहम भूमिका:
कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष किशन लाल जी बैद , जी पी केडिया, आर.पी. सोनी , ओ.पी. बंसल, महेंद्र शाह, जी.सी महेश्वरी ,अनिल अग्रवाल, अरविंद सोनी, आर.सी ,बजाज ,पवन शर्मा ,अरविंद बैद, के.सी. गुप्ता एवं संस्था के पदाधिकारी जीवन जैन , दिनेश महेश्वरी, प्रदीप गर्ग, मनमोहन रामावत, निशू गुप्ता, प्रकाश ईनानी, राजेश खंडेलवाल ,राम रतन शर्मा, एस.एन. पारीक, शांतिलाल सुराणा, विक्रम अग्रवाल ,विष्णु गोयल, विश्वनाथ पारीक ,प्रदीप मेहता , सीए पुखराज वैष्णव, विनय सोनी , जय सोनी संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल जैन जी की उपस्थिति विशेष रही ।