नोएडा के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप।

✍️ योगेश राणा

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड ने चलाया सघन सर्च ऑपरेशन; प्राथमिक जांच में ई-मेल HOAX

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

शहर के कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया। एहतियातन संबंधित स्कूलों और आसपास के इलाकों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया तथा छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी, स्थानीय पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और एंटी सबोटाज टीम मौके पर पहुंची। स्कूल परिसर के कोने-कोने में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सभी क्लासरूम, लाइब्रेरी, कार्यालय, स्टोर रूम और अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की गई। इसके साथ ही आसपास स्थित मेट्रो स्टेशन, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया।

कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। छात्रों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सभी सुरक्षा उपाय अपनाए गए, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि नोएडा स्थित कुछ स्कूलों को बम संबंधी धमकी वाले ई-मेल प्राप्त होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी संभावित स्थानों पर गहन चेकिंग कराई। प्राथमिक जांच में यह ई-मेल HOAX पाए गए हैं।

शिव नादर और एमिटी स्कूल को मिला था धमकी भरा मेल

जॉइंट सीपी राजीव मिश्रा ने बताया- आज सुबह करीब 10:15 बजे शिव नादर और एमिटी स्कूल से फोन आया था। जिसमें बताया गया कि स्कूल को आज मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही बम निरोधी दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। क्लास रूम, लाइब्रेरी से लेकर पार्किंग तक की तलाशी ली गई लेकिन मौके से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। शुरुआती जांच में मेल फर्जी (HOAX) पाया गया।

अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी भरा संदेश कहां से और किसने भेजा। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों और नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध सूचना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।