✍️ योगेश राणा
:- गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज भाटी पर धोखाधड़ी के मुकदमे में FIR दर्ज
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज भाटी के खिलाफ फर्जी शैक्षणिक डिग्री और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस मामले में सूरजपुर कोतवाली में वीरेंद्र सिंह द्वारा मनोज भाटी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मनोज भाटी ने कथित रूप से फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के सहारे स्वयं को अधिवक्ता के रूप में प्रस्तुत किया और इसी आधार पर बार एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा लेकर अध्यक्ष पद तक पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (कीमती दस्तावेज की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इस पूरे प्रकरण पर मनोज भाटी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी आरोपों को निराधार और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। मनोज भाटी ने कहा कि दिसंबर 2025 में हुए बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष चुने गए हैं और उनकी जीत से असंतुष्ट विरोधी गुट चुनाव परिणामों के बाद उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रच रहा है।
मनोज भाटी का कहना है कि उनके सभी शैक्षणिक दस्तावेज वैध हैं और वे लंबे समय से विधि व्यवसाय में सक्रिय हैं। उन्होंने पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है। साथ ही, इस मामले में किसी भी संभावित कार्रवाई से बचाव के लिए मनोज भाटी ने अदालत में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) की याचिका भी दायर कर दी है।