न्यूज़ डायरी,नोएडा।
आरटीओ कार्यालय पर 05 जनवरी को प्रस्तावित पंचायत को स्थगित कर दिया गया है। अब यह पंचायत 12 जनवरी, सोमवार को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर द्वारा आवश्यक सूचना जारी कर सभी सम्मानित साथियों और संबंधित पक्षों को नई तिथि से अवगत कराया गया है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग निर्धारित नई तिथि पर समय से उपस्थित होकर पंचायत को सफल बनाएं।
यातायात व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता
सूचना में बताया गया है कि वर्तमान में शहर में रैपीडो मोटरसाइकिल सेवाओं का संचालन और हजारों की संख्या में ई-रिक्शाओं का सड़कों पर चलना एक गंभीर समस्या बन चुका है। ई-रिक्शाओं की धीमी गति के कारण सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं शहर की यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही इन वाहनों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाना भी आम बात हो गई है।
जाम और प्रदूषण बढ़ने से आमजन परेशान
इन वाहनों की अत्यधिक संख्या के चलते शहर के प्रमुख मार्गों पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। लंबे जाम के कारण न केवल आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण स्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है।