:- नंगली वाजिदपुर में भारतीय किसान यूनियन मंच की पंचायत में जुटे किसान।
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
गाँव नंगली वाजिदपुर में भारतीय किसान यूनियन मंच की पंचायत आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बाबा अनूप निर्वाण ने और संचालन अशोक चौहान ने किया। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि 29 अक्टूबर 2025 से नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने गाँवों में किसानों को जागरूक करें और बड़ी संख्या में आंदोलन स्थल पर पहुंचे। विमल त्यागी ने कहा कि “नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठकों में अब किसानों की समस्याओं पर चर्चा तक नहीं होती। 3 अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक इसका जीता-जागता उदाहरण है, जिसमें किसानों के हित से जुड़ा एक भी मुद्दा पास नहीं किया गया।”
🔹 “किसानों का भविष्य आपके हाथों में है” – चरन सिंह प्रधान
भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक चरन सिंह प्रधान ने पंचायत में कहा कि किसानों का भविष्य यूनियन के पदाधिकारियों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी किसानों के साथ अन्याय या शोषण हो, वहां डटकर आवाज उठाई जाए। चरन सिंह ने पदाधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे 29 अक्टूबर को भारी संख्या में नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे और प्रशासन को किसानों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराएंगे।
🔹 आंदोलन के लिए जन-जागरण अभियान तेज, 81 गाँवों के किसान होंगे शामिल : अशोक चौहान
पंचायत में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि यूनियन ने आंदोलन की तैयारी के लिए हर गाँव में अलग-अलग टीमें बनाकर जन-जागरण अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 81 गाँवों के किसान इस बार “अपने हक लेकर रहेंगे” और नोएडा प्राधिकरण से जवाब मांगेंगे। पंचायत में बाबा ब्रह्म सिंह चौहान, सुरेंद्र प्रधान, सूरज प्रधान, प्रमोद त्यागी, गौतम लोहिया, पीतम चौहान, डीपी चौहान, अमित बैसोया, उमंग शर्मा, गजेंद्र बैसोया, प्रेम सिंह, प्रिंस भाटी, राजवीर चौहान, सत्ते चौहान, दीपक चौहान समेत बड़ी संख्या में किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।