✍️ योगेश राणा
नोएडा: थाना फेस-1 पुलिस द्वारा देर रात चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि देर रात थाना फेस-1 पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चला रही थी।इस पर थाने की पुलिस से विभिन्न जगहों पर चैकिंग पाइंट बना कर हर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिंग की जा रही थी, तभी सेक्टर-16 की तरफ़ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया पुलिस ने अपनी तरफ आता देख रूकने का इशारा किया और पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को वापस पीछे मोड़कर सेक्टर-16 की तरफ गंदे नाले की पटरी पर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई जिसपर बदमाश ने भागने के प्रयास किया मगर अपने आप को पुलिस की टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया नजदीक जाकर देखने पर बदमाश की पहचान मनीष कुमार पुत्र स्व0 सुदामा निवासी ग्राम सनवरिया,थाना नवानगर, जिला बक्सर, बिहार वर्तमान पता नया बास सेक्टर-16, थाना फेस-1, के रूप में हुयी है और घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है और बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की में जुटी हुई है।
पुलिस ने स्नेचर/चोर से क्या-क्या किया बरामद-?
पुलिस टीम ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस,चोरी/लूट के दो मोबाइल फोन एवं लूटे गये मोबाइल फोन को बेचने से प्राप्त कुल 1500 रूपये व एक चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि0नं0 डीएल 6 एस.ए.जी 9643 बरामद हुई है। बरामद मोटर साइकिल सम्बन्ध मे थाना शकरपुर ईस्ट दिल्ली पर मुकदमा पंजीकृत है वहीं बरामद रूपये छीने गए फ़ोन को बेचने से प्राप्त हुआ है जिसके सम्बन्ध मे थाना फेस-1 नोएडा पर मु0अ0सं0 144/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है।
फिलहाल पुलिस मनीष कुमार के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह बदमाश शहर में कई स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकता है।