Noida News : एमिटी विश्वविद्यालय में 99वां राष्ट्रीय कुलपति सम्मेलन आज से


उप राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन, राज्यपाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री समापन सत्र में होंगे शामिल

नोएडा, 22 जून: एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा को इस वर्ष एक ऐतिहासिक शैक्षणिक आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला है। 23 और 24 जून को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) का 99वां वार्षिक आम सभा अधिवेशन एवं राष्ट्रीय कुलपति सम्मेलन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन का उद्घाटन भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे जबकि समापन सत्र की शोभा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बढ़ाएंगे।


सम्मेलन का विषय: “भविष्य की उच्च शिक्षा की परिकल्पना – भारत की निर्णायक भूमिका”

दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के 230 से अधिक कुलपति, निदेशक और शैक्षिक प्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से तथा 600 प्रतिनिधि ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लेंगे।

सम्मेलन में उच्च शिक्षा के डिजिटलीकरण, समावेशिता, नवाचार, मूल्यांकन प्रणाली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, नेतृत्व और ई-गवर्नेंस जैसे ज्वलंत विषयों पर मंथन होगा। साथ ही राष्ट्रवाद, हरित एवं संधारणीय परिसर निर्माण तथा गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देने जैसे मुद्दे भी प्रमुख रूप से चर्चा का हिस्सा रहेंगे।


नीति-पत्र बनेगा सम्मेलन की उपलब्धि

एमिटी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. बलविंदर शुक्ला ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य भारत को वैश्विक उच्च शिक्षा परिदृश्य में एक निर्णायक भूमिका में स्थापित करना है।

सम्मेलन के अंत में “भविष्य की उच्च शिक्षा” विषय पर एक नीति-पत्र भी जारी किया जाएगा, जो देश के शिक्षा नीति निर्माताओं एवं शैक्षणिक संस्थानों के लिए दिशानिर्देशक दस्तावेज़ के रूप में कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग, साझा शोध परियोजनाएं तथा वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए एकजुट रणनीति पर भी बल दिया जाएगा।


एमिटी ने दिखाई अपनी वैश्विक अधोसंरचना की क्षमता

प्रो. शुक्ला ने बताया कि एमिटी विश्वविद्यालय इस आयोजन के माध्यम से अपनी वैश्विक स्तर की अधोसंरचना और तकनीकी नवाचार क्षमता को भी प्रदर्शित कर रहा है।

विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर में 955 ICT-सक्षम स्मार्ट क्लासरूम, 478 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, हाई-स्पीड वाई-फाई नेटवर्क, पूरी तरह स्वचालित पुस्तकालय प्रणाली तथा 6 लाख से अधिक डिजिटल शैक्षणिक संसाधनों वाली डिजिटल लाइब्रेरी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो इसे देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शामिल करती हैं।


संयुक्त प्रेस वार्ता में हुई विस्तृत जानकारी साझा

इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की विस्तृत जानकारी एमिटी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. बलविंदर शुक्ला, AIU के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाठक, एडिशनल प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) संजीव बंसल एवं डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल SG AIU ने संयुक्त रूप से मीडिया को दी।

यह सम्मेलन न केवल एमिटी विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि देश की पूरी उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए एक ऐतिहासिक और दिशा-निर्धारक अवसर साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है।