Noida News : सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने किया बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन।

✍️ योगेश राणा


नोएडा :- नोएडा फेस-2 में स्थित औद्योगिक इंडस्ट्री को विद्युत आपूर्ति कराने एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के लिए और पूर्व से संचालित विद्युत केंद्र से विद्युत भार को कम करने के लिए (New Okhla Industrial Development Authority) नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नगला चरनदास सैक्टर-80 में नया विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है।

नए विद्युत सब स्टेशन की मांग पिछले काफी लंबे समय से हो रही थी।

बता दें कि नए विद्युत सब स्टेशन की मांग पिछले काफी समय से औद्योगिक इंडस्ट्री के लोग उठा रहे थे जिसमें सैमसंग जैसी मशहूर कंपनी भी शामिल थी और इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा विकास प्राधिकरण के (CEO) मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश०एम ने सेक्टर-82 के आसपास के गांव भूड़ा,ककराला तथा नगला चरणदास को पर्याप्त व निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए नए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया है( निर्माण लागत 15 करोड रुपए)जिसका लोकार्पण आज शहर के सांसद डॉ० महेश शर्मा एवं विधायक पंकज सिंह ने किया और इस कार्यक्रम में आईएएस व नोएडा प्राधिकरण के अपार मुख कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।