नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस और मोबाइल/चैन स्नैचर बदमाश के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। घटना डीएलएफ मॉल के पास नाले के निकट हुई, जहां चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश की बाइक सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग के पास फिसल कर गिर गई।खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान सलमान उर्फ रिहान पुत्र नफीस, निवासी नई सीमापुरी, दिल्ली (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा (.315 बोर) एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, पांच स्नैच किए गए मोबाइल फोन और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।

घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सलमान उर्फ रिहान पर दिल्ली, गाजियाबाद और यूपी के अलग-अलग थानों में 15 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट के मामले शामिल हैं।