नोएडा :- नोएडा में गांजा तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर मशहूर साउथ मूवी “पुष्पा” की याद ताजा हो जाती है। जिस तरह पुष्पा फिल्म में हीरो दूध के टैंकर में चंदन की लकड़ियाँ छिपाकर ले जाता है, उसी तरह नोएडा में तस्करों ने इनवर्टर की बॉडी का इस्तेमाल कर गांजा की तस्करी की।यह अनोखा मामला क्राइम रिस्पांस टीम (CRT) और थाना फेज-2 पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सामने आया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से कुल 108 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
गांजा तस्कर कैसे करते थे शहर में तस्करी, डीसीपी शक्तिमान अवस्थी ने खोला राज।
सेंट्रल नोएडा की डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अवैध गांजा आयुष नाम के व्यक्ति से लाते है जो उड़ीसा का रहने वाला है तथा रेलमार्ग के माध्यम से इनवर्टर की खाली बॉडी में छिपाकर लाते है जिससे किसी को शक न हो तथा NCR क्षेत्र में घुम फिरकर नशे के आदि लोगो को अवैध गांजा बेचते है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से कुल 108 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ।जिसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रूपये है।

बरामद किए गए गांजे के साथ अब्दुल्ला पुत्र शहजाद जहाज,सोवान, शाबान हसन, समीर हसन को पुलिस ने चैकिंग के दौरान बड़ा पार्क निम्मी बिहार के सामने सैक्टर-88 से गिरफ्तार किया है।