✍️ योगेश राणा
:- कार में चलता रहा एसी, बाहर से बंद थी गाड़ी; स्थानीय लोगों की सतर्कता से सामने आई घटना
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
नोएडा के सेक्टर-62 क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद कार के भीतर दो युवकों के शव बरामद हुए। घटनास्थल कार्ल हूपर स्कूल के सामने का है, जहां राहगीरों ने दोपहर करीब 1:30 बजे एक कार को लंबे समय से बंद अवस्था में खड़ा देखा। जबकि अंदर बैठे युवक अचेत अवस्था में दिखाई दे रहे थे।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तोड़े लॉक
शक होने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने UP14 MT 8207 नंबर की कार का लॉक तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों के शरीर में कोई हरकत नहीं थी और प्राथमिक जांच में शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए।
मृतकों की पहचान हुई, दोनों पड़ोसी थे
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 27 वर्षीय सचिन पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी प्रेम विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद और 50 वर्षीय लक्ष्मी शंकर पुत्र तुकीराम निवासी खोड़ा कॉलोनी के रूप में हुई है। दोनों आपस में पड़ोसी बताए जा रहे हैं।
दम घुटने से मौत की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि गर्मी में बंद कार के भीतर लंबे समय तक एसी चलने और ऑक्सीजन की कमी के चलते दोनों की दम घुटने से मौत हुई होगी। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कार से नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की गहन तलाशी ली लेकिन वहां से कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। यह एक दुर्घटनावश हुई घटना प्रतीत हो रही है, फिर भी नोएडा पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है।