न्यूज़ डायरी, नोएडा।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 अगस्त 2025 को सेक्टर-44 स्थित सोमबाजार कट से दो शातिर वाहन चोर—पवन पुत्र सुन्दर (निवासी आंजनी, थाना जहागीराबाद, बुलंदशहर) और कृष्णा उर्फ आर्यन पुत्र नृपेन्द्र सिंह (निवासी राजपुर चुंगी, आगरा)—को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिलें, 4 मास्टर चाबियां और 2 अवैध चाकू बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे नशे की लत पूरी करने के लिए मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते और उन्हें राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे। दोनों के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं—पवन के खिलाफ 10 और कृष्णा के खिलाफ 5 मुकदमे, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराएं शामिल हैं।
बरामद वाहनों में स्प्लेंडर प्लस (UP16CP8291), पैशन एक्स प्रो (UP16AQ9032), स्प्लेंडर (UP16DH5379), काली स्प्लेंडर (DL3SES4606), स्प्लेंडर (UP80GS3197) और एक पैशन बाइक (जिसका नंबर प्लेट, इंजन व चेसिस नंबर मिटा हुआ) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस उनके नेटवर्क व अन्य वारदातों की गहन जांच कर रही है।