✍️ योगेश राणा।
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
Noida Crime : गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने कंपनी का कीमती माल चोरी और गबन करने वाले एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।बता दें
कि अभियुक्त पर अपनी ही कंपनी के माल में हेराफेरी करने और उसे अवैध रूप से बेचने की योजना बनाने का आरोप है और इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे और उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का धागा (Yarn) और थ्रेड कटर बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी ने क्या कुछ बताया!
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और जांच के आधार पर वांछित अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल की और
पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य संभावित कड़ियों की जांच कर रही है और आरोपी के पास से भारी मात्रा में धागे के बंडल और धागा काटने वाले कटर बरामद हुए हैं,जिन की बाजार में कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।