उपमुख्यमंत्री बोले,दिल्ली के फुटबॉल को देश में नंबर 1 बनाने के सपने को साकार करेगा ये फुटबॉल टूर्नामेंट
नई दिल्ली:- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने को त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के शिक्षा व खेल निदेशालय द्वारा आयोजित किए जा रहे एक फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पहली बार दिल्ली के फुटबॉल क्लब्स को एक साथ लाकर इतने बड़े स्तर पर लाकर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इससे दिल्ली में फुटबॉल कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से न केवल दिल्ली को फुटबॉल के क्षेत्र में अव्वल लाने में मदद मिलेगी बल्कि हम फुटबॉल के उभरते सितारों की पहचान भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल में मेहनत करें शानदार प्रदर्शन करें, दिल्ली सरकार उन्हें सुविधाओं की कमी नहीं होने देगी।
दिल्ली में हैं तीन आर्टिफिशियल ग्राउंड:

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है। हमारे युवा सपना देखे दिल्ली सरकार वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मुहैया कर उनके सपनों को पूरा करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ सालों में त्यागराज स्टेडियम, छत्रसाल स्टेडियम, ईस्ट-विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पूंठ कलां व बवाना में राजीव गाँधी आदि स्टेडियमों में शानदार सुविधाएं विकसित की है। साथ ही साथ सरकार ने सरकार द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा और खिलाडियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं देने के लिए कैर, मुन्डेला व आनंदवास में इंटरनेशनल मानकों के 3 आर्टिफीसियल फुटबॉल ग्राउंड भी विकसित किए गए है।
टूर्नामेंट की मुख्य बातें:
– ये टूर्नामेंट 2 महीने तक चलेगा जिसमें 20 टीमों के बीच 98 मैच का आयोजन किया जाएगा।
– टूर्नामेंट में अंडर 18 और अंडर 22 आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
– टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाएगी 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, उपविजेता टीम तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को मिलेंगी क्रमशः 2.5 लाख रुपये और 1 लाख रुपये की राशि
– सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलेगा ‘गोल्डन बूट अवार्ड’ के साथ दी जाएगी 1 लाख रूपये की पुरस्कार राशि
– दिल्ली के 5 अलग-अलग स्टेडियमों में किया जाएगा मैचों का आयोजन, मैचों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा