समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश
नई दिल्ली:- दिल्ली सरकार ने अब ओल्ड एज होम्स को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरु कर दी है। जहां बुजुर्गों को घर जैसा महौल मिलेगा और सभी आत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस संबंध समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर ओल्ड एज होम्स की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने विभाग की तरफ से बुजुर्गों को दी जा रही पेंशन समेत विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बुजुर्गों को दी जा रही पेंशन समय से जारी करने के निर्देश दिए। इसके आलावा समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने नॉर्थ ईस्ट और शहादरा के जिलाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र समेत विभिन्न समस्याओं की आ रही शिकायतों के समाधान के लिए भी निर्देश दिए। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस बैठक के दौरान बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड- 19 से जान गवाने वालों के परिवार को मिलने वाली पेंशन समय से मिले, इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही ओल्ड एज होम्स में बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने नॉर्थ इस्ट और शहादरा के जिलाधिकारी साथ भी बैठक की, जिसमें दोनों जिलों में जाति प्रमाण पत्र, सिंगल मदर्र जाति प्रमाण पत्र समेत आने वाली विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली सरकार 60 साल से 69 साल तक के बुजुर्गों को प्रति माह दो हजार रुपये पेंशन देती है। जबकि 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को प्रति माह 2500 रुपये की पेंशन देती है। इस योजना के तहत दिल्ली के करीब 4 लाख 22 हजार बुजुर्ग का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जबकि करीब एक लाख 12 हजार दिव्यांग भी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है।