प्राधिकरण की 2 टीमों ने सुबह ढहाया अतिक्रमण।

नोएडा :- नोएडा की ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ गाली- गलोच करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार सुबह नोएडा प्राधिकरण ने भी उसके खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया है। नोएडा अथॉरिटी की टीम सुबह करीब 9.30 बजे बुलडोजर के साथ ग्रांड ओमेक्स सोसायटी पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्यवाही के दौरान सबसे पहले श्रीकांत त्यागी के घर के बाह बालकनी में बनाए गए महंगे टाइल्स से निर्मित अवैध निर्माण को ढहाया गया और फिर छत में जो शेड बनाया गया था ,उसे भी गिरा दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद रहा।
लोगों ने बजाईं तालियां:
जैसे ही ऑथिरिटी का हथौड़ा त्यागी के बालकनी पर चला तो वहां रहने वाले लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। लोगों ने हिप हॉप हुर्रे के नारे भी लगाए।
ताबड़तोड़ हो रही कार्यवाही:
बता दें श्रीकांत मामले में पुलिस कमिश्नर से लेकर सांसद तक डेडलाइन दे रहे हैं लेकिन वो अब तक फरार है। इस बीच पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उसकी तमाम अवैध संपत्ति भी सीज की जाएगी।
थाना प्रभारी भी हुआ निलंबित:
नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि जांच में पाया गया कि सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाह बरती है।