दिल्ली में छठ पर ड्राई डे घोषित

नई दिल्ली।

शुक्रवार से छठ पूजा का त्योहार शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने 19 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया है। जाहिर है दिल्ली में रविवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 

इससे पहले दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पिछले महीने अक्टूबर से दिसंबर तक 6 ड्राई डे घोषित किए थे। अधिकारियों ने बताया था कि चार सरकारी निगमों की ओर से संचालित शहर की 637 खुदरा दुकानें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा), 28 अक्टूबर (वाल्मीकि जयंती), 12 नवंबर (दीपावली), 27 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) को बंद रहेंगी।

गौरतलब है कि सरकार के आबकारी विभाग हर तीन महीने में ड्राई डे घोषित करता है। दिल्ली में एक साल में 21 तय ड्राई डे होते हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है।