नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में सातवां समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर रही? उनका कहना है कि इस मुद्दे को लेकर ईडी कोर्ट गई। जब ईडी खुद इस मामले को कोर्ट लेकर गई तो वह फिर कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर रही? अगर कोर्ट मामले को सुन रहा है, तो ईडी इंतजार क्यों नहीं कर सकती? क्या, ईडी इसलिए नहीं कर सकती, क्योंकि यह कोई जांच नहीं है या कानूनी प्रक्रिया नहीं है। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को धमकाने का तरीका है।
उन्होंने कहा कि जब से चंडीगढ़ मेयन चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तभी से हमें हर तरह से खबर आने लगी कि ईडी दिल्ली के सीएम को फिर समन करने वाली है। ईडी सीएम को अरेस्ट करने वाली है। चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की जीत का बदला भारतीय जनता पार्टी को लेना है। आज जो समन आया है, ये सिर्फ चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बदले का प्रभाव है।