भरभराकर गिर पड़ी 2 मंजिला इमारत , 2 की मौत


पूर्वी दिल्ली।

राजधानी में एक 2 मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ज़मीदोज़ हो गई। मामला पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके का है, यहां
कबीर नगर गली नंबर चार में स्थित दो मंजिला मकान गुरुवार तड़के भरभराकर गिर गई।इस
निर्माणाधीन इमारत के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक घायल हैं। घायल का जीटीवी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना में मारे गए दो मजदूरों की पहचान अरशद (30) और तौहीद (20) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान रेहान (22) के रूप में हुई है।
उत्तर पूर्व दिल्ली डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं दिल्ली फायर सेवा विभाग के अफसर अनूप ने बताया कि इमारत गिरने की सूचना 2 बजकर 16 मिनट पर मिली थी। फायर टेंडर को तत्काल रवाना कर दिया गया। फायरकर्मियों ने मलबे से तीन मजदूरों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कबीर नगर में जो दो मंजिला भवन गिरी उसकी पहली मंजिल खाली थी। ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल जींस कटिंग के लिए किया जा रहा था।