नई दिल्ली :- दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को दिल्ली परिवहन की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई है
दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी रहेंगे मौजूद
दिल्ली में वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए ही इलेक्ट्रिक बस को चलाने का फैसला लिया गया है यह बसें इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार को मिली थी। शुरुआत में इस बस को 27 किलोमीटर लंबे रूट पर चलाया जा रहा है। आईटीओ, आश्रम,प्रगति मैदान होते हुए आईपी डिपो तक चलाया जाएगा
बस का निर्माण जेबीएम ऑटो लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया है।
अगले महीने 50 और नई बसें भी डीटीसी को दी जाएंगी दिल्ली सरकार ने लगभग 2300 बसे खरीदने की योजना बनाई है जिसमें की 1300 बसें दिल्ली सरकार द्वारा खरीदी जाएगी। बाकी की 1000 बसे कलस्टर योजना द्वारा चलाई जाएगी।