नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव में पंकज पाराशर पैनल की सभी पदों पर ऐतिहासिक जीत

नोएडा :- नोएडा मीडिया क्लब के पहली बार हुए चुनाव में पंकज पाराशर पैनल ने सभी पदों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है

यहां आपको हम बता दें कि पंकज पाराशर 2018 मे पहले सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए थे और इस बार चुनाव में उनके सामने दानिश अजीज ईगल पैनल था मगर नोएडा मीडिया क्लब के सदस्यों ने पंकज पाराशर पर अपना विश्वास दिखाया और उन्हें फिर से एक बार बड़े अंतर से चुनकर अपना अध्यक्ष माना है।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं वर्तमान में ट्राइसिटी टुडे वेबसाइट के संपादक हैं वही उनके सामने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे दानिश अजीज भारत समाचार न्यूज़ चैनल के नोएडा ब्यूरो चीफ है अध्यक्ष पद पर लड़ रहे पंकज पाराशर को कुल 198 वोट मिले जबकि दानिश अजीज मात्र 98 वोट प्राप्त कर पाए

पंकज पाराशर ने कहा

चुनाव में जीत के बाद उन्होंने सभी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। और कहा कि हम सब एक परिवार हैं हमको मिलकर काम करना है। हमारा मुख्य उद्देश्य नोएडा मीडिया क्लब और उसके सदस्यों का विकास है।

अध्यक्ष पंकज पाराशर ने जीत का श्रेय दिया अपनी टीम को

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर जीत का श्रेय अपने 3 साल से काम कर रही कार्यकारिणी और अपने साथियों को दिया उन्होंने बताया कि रिंकू यादव और इकबाल चौधरी का योगदान महत्वपूर्ण है

:- नोएडा मीडिया क्लब के 324 पात्र मतदाताओं में से 295 मतदान करने पहुंचे  मतदान केंद्र ।
:- उनमें से 45 मत ई-मतपत्रों के माध्यम से मतदान के लिए चुने गए।
:- कुल 91.5% मतदान प्रतिशत था

 चुनाव अधिकारियों ने बताया
चुनाव अधिकारी एलबी सिंह ने बताया कि 324 पत्रकार वोटर लिस्ट में शामिल थे। इनमें से 295 वोटरों ने मतदान किया है। 243 वोटरों ने नोएडा मीडिया क्लब में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग की है और 45 पत्रकारों ने पोस्टल बैलट का उपयोग किया है। एलबी सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 10;00 बजे नोएडा मीडिया क्लब के मतदान केंद्र में वोटिंग शुरू करवाई गई। निर्धारित वक्त 4;00 बजे तक निर्बाध रूप से मतदान किया गया है। कुल 91.04: वोटिंग हुई है। आपको बता दें कि शहर के सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स में नोएडा मीडिया क्लब परिसर में मतदान और गिनती कराई गई।

 पंकज पाराशर और ईगल पैनल किसको मिले कितने वोट 

अध्यक्ष पद

पंकज पाराशर – 198 वोट

दानिश अजीज – 98 वोट

उपाध्यक्ष पद

भूपेंद्र चौधरी – 185 वोट

जयप्रकाश सिंह – 108 वोट

महासचिव पद

विनोद राजपूत – 192 वोट

अमित कुमार – 106 वोट

कोषाध्यक्ष पद

मनोज भाटी – 191 वोट

कुलदीप सिंह – 100 वोट

कार्यकारिणी सदस्य पद

सौरव राय – 205 वोट = हिमांशु शुक्ला – 106 वोट

आंचल यादव – 184 वोट = पवन त्रिपाठी – 104 वोट

राजकुमार – 167 वोट = मनोज वत्स – 88 वोट

विनोद राजपूत चुने गए महासचिव

हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार विनोद राजपूत को महासचिव चुना गया उन्होंने न्यूज़ नेशन के अमित चौधरी को 86 वोटों से हराकर महासचिव पद पर कब्जा किया। विनोद राजपूत को 192 मत मिले जबकि उनके सामने दावेदारी कर रहे अमित चौधरी को मात्र 106 मत प्राप्त हुए

भूपेंद्र चौधरी बने उपाध्यक्ष

आज तक न्यूज़ चैनल के पत्रकार भूपेंद्र चौधरी ने दबंग दुनिया के ब्यूरो चीफ जयप्रकाश सिंह को 77 वोट से हराया।भूपेंद्र चौधरी को 185 वोट मिले जबकि जयप्रकाश सिंह को 108

कोषाध्यक्ष बने मनोज भाटी

अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार मनोज भाटी निजी न्यूज़ नेटवर्क के पत्रकार कुलदीप सिंह को 91 वोटों से हराया जहां मनोज भाटी को 191 मत प्राप्त हुए वही कुलदीप सिंह सिर्फ 100 मत ही ले पाए

सौरव राय ने प्राप्त किए सबसे ज्यादा वोट

दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट सौरव राय को सबसे ज्यादा 205 वोट मिले सौरव राय कार्यकारिणी सदस्य पर चुनाव लड़ रहे थे

One thought on “नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव में पंकज पाराशर पैनल की सभी पदों पर ऐतिहासिक जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *