“नन्हे परिंदे” कार्यक्रम में 200 बच्चों को मिला नया उड़ान का हौसला।

:- पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्कूल किट, उपहार देकर किया सम्मान

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों के लिए एक विशेष आयोजन किया गया। सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में “नन्हे परिंदे” कार्यक्रम के तहत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले 200 बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने की।—बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष पहलकार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को पुरस्कार, स्कूल किट, पाठ्य सामग्री और उपहार भेंट किए गए। पुलिस कमिश्नर ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें स्कूल बैग, लंच बॉक्स तथा पेंसिल बॉक्स देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “नन्हे परिंदे परियोजना इस बात का प्रमाण है कि जब पुलिस, संस्थाएं और समुदाय मिलकर काम करते हैं, तो बदलाव की एक मजबूत लहर पैदा होती है।”

बेहतर भविष्य की ओर कदम

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि “नन्हे परिंदे” पहल का उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है, ताकि वे गलत राह पर भटकने के बजाय अपने सपनों को साकार कर सकें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। यह कार्यक्रम गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन और चेतना एनजीओ की संयुक्त पहल है।

साल 2021 से बदल रही ज़िंदगी

वर्ष 2021 में शुरू हुई इस परियोजना के अंतर्गत अब तक 3,200 से अधिक बच्चों को लाभ मिला है। इनमें से 1,173 बच्चों का औपचारिक विद्यालयों में दाखिला कराया गया है, जबकि 906 जीवन कौशल और नेतृत्व विकास सत्र आयोजित किए गए हैं। इन प्रयासों से हजारों बच्चों को नई दिशा और प्रेरणा मिली है।

सिर्फ सम्मान नहीं, उम्मीद का संदेश

कार्यक्रम में डॉ. निधि पुंधीर (एसवीपी, ग्लोबल सीएसआर, एचसीएलटेक एवं निदेशक, एचसीएल फाउंडेशन) और चेतना एनजीओ के निदेशक संजय गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि “नन्हे परिंदे” शिक्षा से वंचित बच्चों को सुरक्षित माहौल, वैकल्पिक शिक्षा और जीवन कौशल देकर उन्हें औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने का काम कर रहा है।

खेल में उत्कृष्टता के लिए सम्मान

इस अवसर पर एचसीएल (HCL) के वीसी एसोसिएट्स रजत चंदौसिया ने महिला आरक्षी दीपिका को साइकिल भेंटकर सम्मानित किया। दीपिका ने 15 किमी और 80 किमी साइकिलिंग स्पर्धाओं में 2 बार क्षेत्रीय और 3 बार अंतरजनपदीय स्तर पर पदक जीते हैं। पुलिस बल में सेवा के साथ-साथ वह एक कुशल पेशेवर साइकिल चालक के रूप में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थितिकार्य

क्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी महिला सुरक्षा मनीषा सिंह, एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी महिला सुरक्षा प्रशाली गंगवार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।