नोएडा में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से 5 साल की बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार

✍️ योगेश राणा


:- इलाज कराकर लौट रहा था परिवार, अस्पताल गेट के बाहर हुआ भीषण हादसा

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

नोएडा में एक हृदयविदारक हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। अस्पताल से उपचार करवाकर घर लौट रही 5 साल की बच्ची आयत की जान एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने ले ली। हादसे में आयत के पिता और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना तब हुई जब आयत, उसके पिता और मामा अस्पताल से इलाज कराकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अस्पताल के गेट से बाहर निकले, तेज रफ्तार में आ रही एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी पर सवार तीनों लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने आयत को मृत घोषित कर दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएमडब्ल्यू सवार दोनों युवकों – यश शर्मा (निवासी सेक्टर-37) और अभिषेक रावत (निवासी सेक्टर-70) – को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

कौन हैं आरोपी?

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों युवक कार डीलिंग का काम करते हैं। हादसे वाली बीएमडब्ल्यू कार किसी ग्राहक की थी, जिसे बिचवाने के लिए वे अपने पास लेकर आए थे।रात को पार्टी में जाने के लिए उन्होंने उसी कार का इस्तेमाल किया और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए यह दर्दनाक हादसा हो गया।