जानिए क्या है आज का राशिफल

वैदिक पंचांग 

डॉ भूपेंद्र मिश्र ज्योतिषाचार्य

दिनांक -5 जुलाई  2022

दिन – मंगलवार 

विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)

शक संवत -1944

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ऋतु

मास -आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार -ज्येष्ठ)

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि – षष्ठी 7.28तक तत्पश्चात सप्तमी 

नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी 10.30 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी 

योग – व्यतीपात प्रातः 12.16 तक तत्पश्चात वरीयान 

राहुकाल – अपराह्न 15:54 से 17:39 तक

राहु काल वास पश्चिम में

सूर्योदय – 05:28

सूर्यास्त – 19:23

चन्द्रोदय – 10.45

चन्द्रास्त -11.34

दिशाशूल -उत्तर मे

आज का राशिफल:

मेष दैनिक,(Aries)

आज आप अपने। पुराने किसी क्योंकि हुए कार्य से आपको लाभ मिल सकता है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। व्यापार पर ध्यान दें धन के लेन-देन में सक्रियता बरतें। पारिवारिक जनों का सहयोग मिलेगा तथा घर का वातावरण भी सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।

वृष (Taurus)

आज  आपके अपने कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे जिसे आप का मनोबल बढ़ा रहेगा कोई रुका हुआ कार्य समय पर पूरा हो सकता है व्यापार को लेकर चिंतित रहेंगे धन लाभ में कुछ समस्या आएगी।

मिथुन (Gemini)

आज के दिन आपका कोई पुराना वाद-विवाद दूर होगा। आपस में संबंध बेहतर बनाएंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए थोड़ा स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आज के दिन वाहन के प्रयोग से बचें दुर्घटना हो सकती है।

कर्क (Cancer) 

आज के दिन आप किसी नवीन योजना को गति देंगे अपने कार्य को स्वयं ही निपटाने की कोशिश करें किसी पर निर्भर ना रहें। व्यवसाई व्यक्ति को अपने व्यवसाय में लाभ मिलेगा।

सिंह (Leo)

 आज के आज के दिन कुछ नया करने का प्रयास करेंगे परिस्थिति अनुकूल ना होने पर भी आप धैर्य रखें। सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं अनावश्यक क्रोध करने से बचें वाणी पर नियंत्रण रखें।

कन्या (Virgo)

आज आप प्रसन्न  मन से कार्य करेंगे। माता जी के स्वास्थ्य से आप चिंतित हो सकते हैं। बड़े भाई से आपको सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी पेशा व्यक्ति के लिए अच्छा दिन है मानसिक शांति बनी रहेगी।

तुला (Libra )

आज के दिन आप किसी विशेष कार्य की योजना बनाएंगे। आपके परिवार में कोई धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है जिसमें आप सम्मिलित होंगे छात्र वर्ग का ध्यान आज पढ़ाई से थोड़ा हटके रहेगा अपने कैरियर को लेकर के चिंतित रहेंगे।

वृश्चिक (Scorpio)

आज आप किसी अति महत्वपूर्ण कार्य को लेकर दुविधा में रहेंगे करें या ना करें की स्थिति में बने रहेंगे अंत में उस कार्य को करेंगे। छात्र वर्ग किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता के योग हैं। नौकरी पेशा वाले व्यक्ति थोड़ा मानसिक परेशान हो सकते हैं।

धनु (Sagittarius )

आज आपका पारिवारिक व्यक्तियों के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होगा आर्थिक मामलों में लिया गया निर्णय सार्थक होगा। आपकी सफलता की वजह से आप से ईर्ष्या करने वाले व्यक्ति आपसे संपर्क बनाएंगे और नुकसान करने की कोशिश करेंगे।

मकर (Capricorn)

आज के दिन आप सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार संबंधित कार्यों में आप व्यस्त रहेंगे तथा कार्य क्षेत्र को बदलने की सोच रहे हैं। लेकिन आज ठीक हो कि नहीं आपको व्यापार बदलने के लिए। किसी अधिकारी के द्वारा कुछ लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या आपको परेशान कर सकती है।

कुंभ  (aquarious)

आज के दिन कोई पारिवारिक समस्या का निदान हो सकता है विचार विमर्श के द्वारा आपस में समाधान मिल सकता है। आज आपके मन में नकारात्मकता आ सकती है जिससे आप उलझन में रहेंगे। किसी मनोनुकूल कार्य को संपन्न करने में आप सार्थक होंगे ।

मीन (Pisces)

आज आपके परिवार में कोई मेहमान आ सकता है जिससे पुराने संबंधों में मधुरता आएगी। किसी भी कार्य को अपने बड़े अधिकारियों से कराने में बहुत ही निपुणता हासिल करेंगे और वह कार्य मधुरता के साथ करा लेंगे। व्यवसायिक व्यक्ति लंबे समय से कर रहे धन की प्रतीक्षा अब समाप्त होगी और आजम को धन प्राप्ति के योग हैं।

जन्मदिन विशेष:

दिनांक 5 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 5 होगा । मूलांक 5 को जन्म लेने वाले व्यक्ति ज्ञानी साहसी और बुद्धिमान होते हैं यह चुनौतियों का बहादुरी के साथ सामना करते हैं यह व्यापारिक होते हैं व्यापार में सफल होते हैं इनमें सोचने की क्षमता अद्वितीय होती है अपनी बुद्धि के बल पर धन अर्जित करते हैं।

शुभ दिनांक : 1.10,19,28

शुभ अंक : 2,4,6,7,8,9

शुभ माह  : 4,6,10,12

ईष्टदेव : मां सरस्वती, मां लक्ष्मी भगवान महादेव 

शुभ रंग : पीला,लाल, क्रीम 

कैसा रहेगा यह वर्ष

इस इस वर्ष में आपके अंदर जूही कुशल नेतृत्व क्षमता का गुण है इसका उपयोग आप इस साल में कर सकते हैं यदि आप राजनीति में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुखद वर्ष है जिसकी वजह से आपके बहुत सारे कार्य बनेंगे।5 मूलांक वाले व्यक्ति करियर में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे दांपत्य जीवन के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा आप आप और आपके जीवनसाथी के बीच नज़दीकियां प्रेम बना रहेगा संतान से संबंधित सुखद समाचार मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *