Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 16 अगस्त 2022दिन मंगलवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायनऋतु वर्षा ऋतु
मास भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि पञ्चमी 20 :17 तक तत्पश्चात षष्ठीनक्षत्र रेवती 21:07 तक तत्पश्चात अश्विनी
योग शूल 21:50 तक तत्पश्चात गण्डकरण कौलव 08:33 तक तत्पश्चात तैतिल 20:17 तक तत्पश्चात गर
अयन सूर्य दक्षिणायनराहुकाल 15:27 से 17:05 तक
सूर्योदय 05:38सूर्यास्त 18:43
NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 7 वाले जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं. ये लोग काफी मेहनती होते हैं. ये बुद्धिमान, निडर और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. इस अंक के जातक अपने जीवन में खूब दौलत और शोहरत कमाते हैं. इनका भाग्य हमेशा इनके साथ रहता है. अपने कार्यक्षेत्र में ये खूब तरक्की करते हैं. इन लोगों के बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाते हैं. यह लोग रहस्यमयी होते हैं और ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. मूलांक 7 के जातकों को जिंदगी में खूब मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है. इन लोगों में एकाग्रता का कोई तोड़ नहीं होता. इन लोगों की धैर्य शक्ति दूसरों की अपेक्षा कहीं ज्यादा अधिक होती है. मूलांक 7 के जातक मुश्किल वक्त में भी एकदम शांत रहते हैं.

शुभ दिनांक : 3,5,7,9,11शुभ अंक : 3,5,6,7.
शुभ माह : 3,6,7,9,11शुभ वर्ष : 2028, 2035 2042, 2049
ईष्टदेव :। हनुमान जी बटुक भैरवशुभ रंग : लाल, केसरिया पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *