Kejriwal trolled for calling Independence Day as January 26 : स्वतंत्रता दिवस को 26 जनवरी बता केजरीवाल हुए ट्रोल


भाजपा ने जमकर किया ट्रोल,भूली मर्यादा

नई दिल्ली:- आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है। सुबह उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम बड़े नेताओं और अभिनेताओं ने विभिन्न माध्यमों से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल ने भी सभी शुभकामनाओं के सोशल मीडिया पर ही बड़ी सादगी से जवाब भी दिया। इसी क्रम में मंगलवार को केजरीवाल ने एक लाइव सम्बोधन भी दिया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने देश से गरीबी मिटाने का तरीका बताया और बोलते हुए कल के अपने भाषण का हवाला भी दिया। बड़ी बात ये कि केजरीवाल ने कल यानि स्वतंत्रता दिवस को 26 जनवरी बता दिया। अपने इस सम्बोधन में शायद उन्होंने गौर नहीं किया,लेकिन विपक्ष भला कहाँ चुप बैठने वाला था,उसने केजरीवाल के बयान को हाथों हाथ ले लिया और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। केजरीवाल की जुबान फिसलने का ये कोई नया मामला नहीं ,सोमवार को भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान उन्होंने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के स्थान पर 175 वर्ष की आज़ादी बता डाली थी। अब दोनों हो बयानों को लेकर भाजपा पूरी तरह सक्रिय है। दोनों वीडियो को जोड़ कर खूब मजाक बनाया जा रहा है। लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। कोई भाजपा पर ही आरोप लगा रहा है,तो कोई केजरीवाल के इन बयानों पर तरह तरह के कमेंट कर रहा है। फिलहाल केजरीवाल की जुबान फिसलने से दिल्ली भाजपा के कई बड़े चेहरों को एक मुद्दा मिल गया है। लेकिन सियासत की अंधी दौड़ मेंं भाजपा नेता अपनी शालीनता भूल बैठे और अपने औपचारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी कर दी ,जो चाल ,चरित्र और अनुशासन वाली पार्टी को शायद ही शोभा देती हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *