नोएडा (Noida) :- आजादी के अमृत महोत्सव में सेक्टर -29 के शहीद स्मारक में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 39 शहीदों को माल्यार्पण अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी की आंखें नम हो गई। समारोह का समापन स्मारक के कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस दौरान शहीदों के परिजन और शहीद स्मारक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने कहा
“वीर जवानों हमेशा याद रखा जाएगा”
संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों का बलिदान अमूल्य है। उनके बलिदान के कारण ही भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास है। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जिन्होंने अपना बलिदान देश की रक्षा के लिए किया है। उन्हें सारा देश हमेशा याद रखेगा।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस दौरान नरगिस नकवी, डॉ.मंजरी तिवारी, सविता सिंह, किरण शर्मा, तृप्ता थापर, उमा नौरियाल, वीपी सरदाना, जेपी शर्मा, जेपी शर्मा, डॉ.नरेश शर्मा, ज्योति राणा, एसके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल जगदीश, लेफ्टिनेंट जनरल खुराना, मेजर जनरल डीके सेन, कमांडर नरिंदर महाजन, ब्रिगेडियर शशि वैद, कर्नल वेनिश राय, महेंद्र कुमार, जेपी सिंह, ओपी मेहता, आईपी सिंह, संजय खरबंदा, सीके शर्मा, शार्दुल सिंह, आर वासुदेव, जीएस सालकलां, कप्तान ओपी कोहली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।