:- 27 और 28 सितंबर को सेक्टर-123 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव
:- झूले, स्वादिष्ट व्यंजन और शॉपिंग स्टॉल्स के साथ होगा मनोरंजन का खास इंतज़ाम
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
नवरात्रि के पावन अवसर पर नोएडा शहर एक बार फिर डांडिया की रौनक से जगमगाने वाला है। आगामी 27 और 28 सितंबर को एनसीआर बिगेस्ट डांडिया धमाल कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन सेक्टर-123 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में होगा, जिसमें हर उम्र के लोग अपने परिवार के साथ शामिल होकर संगीत, नृत्य और संस्कृति का आनंद ले सकेंगे।
रविवार को नोएडा मीडिया क्लब में कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रेसवार्ता कर डांडिया महोत्सव की रूपरेखा साझा की। कार्यक्रम के आयोजक जतिन भारद्वाज ने बताया कि यह डांडिया नाइट्स सिर्फ परंपरा तक सीमित नहीं है, बल्कि खुशियों, संगीत और नृत्य का उत्सव भी है।
दो दिवसीय यह आयोजन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें डांडिया के साथ-साथ बच्चों और बड़ों के लिए भरपूर मनोरंजन का इंतज़ाम होगा। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक व्यंजन, और खरीदारी के शौकीनों के लिए शॉपिंग स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे।
मशहूर कलाकार करेंगे रंगारंग प्रस्तुतियाँ
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे मशहूर डीजे तरन, जो अपनी धुनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। इसके अलावा आरजे गौतम, हरियाणवी कलाकार प्रियंका पीके, राजा गुर्जर और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी इस डांडिया महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
टिकट की कीमत और बुकिंग व्यवस्था
डांडिया महोत्सव में प्रवेश टिकट के आधार पर होगा।
सिंगल एंट्री टिकट – 499 रुपए
कपल एंट्री टिकट – 900 रुपए
टिकट की बुकिंग बुक माय शो और घुमलो ऐप के माध्यम से आसानी से की जा सकती है।
आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव सिर्फ डांडिया तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह परिवार संग यादगार पल बिताने का एक सुनहरा अवसर होगा। संगीत, नृत्य, स्वादिष्ट व्यंजन और शॉपिंग का मेल लोगों के अनुभव को और खास बना देगा।