एमसीडी जीत पर बोले केजरीवाल


दिल्ली को मिलकर करेंगे साफ,प्रधानमंत्री ने भी मांगा आशीर्वाद


नई दिल्ली:- दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इतनी शानदार जीत और बड़े परिवर्तन के लिए बधाई। अभी तक लोगों ने हमें जो भी जिम्मेदारी दी हैं, स्कूल, अस्पताल, बिजली, हमने सब ठीक करके दिखाया है। अब दिल्ली के लोगों ने साफ-सफाई करने, पार्क ठीक करने की जिम्मेदारी दी है।
केजरीवाल ने सभी पार्टियों के जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि अब हम सबको मिलकर काम करना है। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों से अपील है कि स राजनीति बस आज तक की थी। अब हमें दिल्ली को ठीक करना है, जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस का सहयोग चाहता हूं। हमें केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से दिल्ली को ठीक करने का आशीर्वाद चाहता हूं। जीतने वाले 250 पार्षद किसी पार्टी के नहीं हैं, दिल्ली के पार्षद हैं।

मिलकर करेंगे दिल्ली साफ:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब हम दो करोड़ लोग मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे। अब हमें दिल्ली सरकार की तरह भ्रष्टाचार दूर करना है। लोग कहते हैं जो आप काम करते तो इससे वोट नहीं मिलते, वोट के लिए गाली-गलौज करनी पड़ती है. हमें यह नहीं करना है। नकारात्मक सियासत नहीं करनी है। आज दिल्ली के लोगों ने सारे देश को संदेश दिया है कि स्कूल, अस्पताल से भी वोट मिलते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा, जैसे-जैसे पॉजिटिव राजनीति बढ़ेगी देश नंबर वन बनेगा। सबको कहना चाहता हूं कि अहंकार मत कीजिए। अगर हमने अहंकार किया तो ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा। दिल्ली के लोगों ने आज बहुत बड़ा मैसेज दिया है कि पॉजिटिव राजनीति करो, निगेटिव राजनीति मत करो। हम गाली गलौज नहीं करते, हम मारपीट नहीं करते। आज लोगों ने भ्रष्टाचार की सफाई करने की जिम्मेदारी दी है, पार्कों को साफ करने की जिम्मेदारी है। इस विश्वास का ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा। मैं रात दिन एक करके इस काम को पूरा करूंगा। ऐसी हमारी कोशिश रहेगी।

जिन्होंने वोट नहीं दिया उनका काम पहले करवाऊंगा:

केजरीवाल ने कहा कि बस राजनीति आज तक थी, चुनाव जीतने के लिए हमें जो करना था वो कर लिया, अब हम सबलोग मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। मैं बीजेपी से भी सहयोग लूंगा और कांग्रेस से भी सहयोग लूंगा। केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने हमें वोट दिया उनका शुक्रिया, लेकिन जिन्होंने वोट नहीं दिया उनका काम सबसे पहले करवाऊंगा।

बोले आई लव यू टू:
केजरीवाल जब कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो आप कार्यकर्ता केजरीवाल जिंदाबाद और केजरीवाल लव यू के नारे लगा रहे थे। सीएम केजरीवाल ने इन्हें देखकर कहा कि ‘आई लव यू टू’

15 साल भाजपा की सत्ता पर फिरी झाड़ू:
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। पिछले 15 साल से नगर निगम में भाजपा का शासन था, जिसे आम आदमी पार्टी ने अब छीन लिया है। 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134, भाजपा ने 104, कांग्रेस ने 9 सीटें जीती हैं। वहीं, तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है।