UGC released the list of fake universities : यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

कई राज्यों में चल रहे 21 फर्जी विश्वविद्यालय

नई दिल्ली:- देश भर में आए दिन शिक्षा माफियाओं द्वारा फर्जी एडमिशन ,फर्जी डिग्रियां या फिर प्रकार के फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं। यही नहीं देश में शिक्षा के नाम पर फर्जीवाड़ा इस कदर अपनी जड़ें जमा चुका है कि अब विश्वविद्यालय तक फर्जी खोल दिए गए हैं। जहां डिग्रियों के नाम पर लोगों से खासी मोटी रकम वसूली जाती है। ऐसे ही 21 फर्जी विश्वविद्यालय अब यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (यूजीसी) ने चिन्हित किए हैं । यूजीसी ने बाकायदा ऐसी फर्जी विश्वविद्यालयों  की सूची जारी की है। जिन्हें यूजीसी के मुताबिक ये विश्वविद्यालय किसी भी प्रकार की डिग्री देने के लिए मान्यता प्राप्त नहीं हैं। सूची में शामिल 21 फर्जी विश्विविद्यालय यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन एक्ट 1956 के खिलाफ चल रहे हैं। यूजीसी के एक बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय केवल तभी डिग्री प्रदान कर सकते हैं, जब विश्वविद्यालय एक केंद्रीय, राज्य / प्रांतीय अधिनियम के तहत या किसी संस्थान द्वारा स्थापित किया गया हो, जो एक डीम्ड-टू-विश्वविद्यालय हो। बयान में आगे कहा गया है कि विशेष रूप से संसद के एक अधिनियम द्वारा सशक्त संस्थान भी छात्रों को डिग्री प्रदान कर सकते हैं। 

दिल्ली सबसे टॉप पर:

यूजीसी द्वारा जारी सूची के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी विश्वविद्यालय हैं,दिल्ली में कुल 8 ऐसे विश्वविद्यालय हैं। जबकि 4 फर्जी विश्वविद्यालय के साथ उत्तरप्रदेश इस कड़ी में दूसरे स्थान पर है। सूची में आगे नाम आता है वेस्ट बंगाल और उड़ीसा का जहां दो-दो फर्जी विश्वविद्यालय हैं इसके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय है।

ये हैं दिल्ली की सूची:

1-अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईआईपीपीएचएस)

2-वाणिज्यिक विश्वविद्यालय लिमिटेड

3-संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय

4-व्यावसायिक विश्वविद्यालय

5-एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय 

6-भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान 7-स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय

8-आध्यात्मिक विश्वविद्यालय 

ये है यूपी की लिस्ट:

1- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग

2-नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

3- नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय

 4-भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन