7 January 2023 Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 9 जनवरी 2023दिन सोमवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु शरद ऋतु
मास माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि द्वितीया 09:39 तक तत्पश्चात तृतीया नक्षत्र अश्लेषा पूर्ण रात्रि तक
योग विष्कम्भ 10:32 तक तत्पश्चात प्रीति करण गर 09:39 तक तत्पश्चात वणिज 22:54 तक तत्पश्चात भद्रा
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 08:16 से 09:35 तक
सूर्योदय 06:57सूर्यास्त 17:30

NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 9 के जातक अनुशासन प्रिय और सिद्धांतवादी होते हैं. यह हरफनमौला और ऊर्जावान होते हैं. इनका स्वभाव काफी उत्साह से भरा होता है. ये दूसरों से हटकर होते हैं और ये हमेशा आगे बढ़ कर काम करते हैं. कभी-कभी इनकी तरक्की में इनका स्वभाव ही बाधा बन जाता है. मूलांक 9 के जातक की आवाज भारी, तीखी और ऊंची होती है. ये किसी भी परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत रखते हैं. इनके जीवन में संघर्ष भी होता है. ये लोग कलात्मक और रचनात्मक होते हैं. मूलांक 9 के जातक शरीर से बलिष्ठ होते हैं. आपको हंसी-मजाक पसंद होता है. आप अपने मित्रों में काफी लोकप्रिय होते हैं।

शुभ दिनांक : 9,18,27शुभ अंक : 1,3,6,9
शुभ माह : 3,6,8,11शुभ वर्ष : 2027, 2031, 2037 2046
ईष्टदेव : श्री गणेश जी मां दुर्गा जी शुभ रंग : पीला लाल नारंगी
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
अगर आप नौकरी पेशा में हैं तो आपको इस साल अपने वरिष्ठ अधिकारियों या सहकर्मियों के साथ व्यवहार अच्छा रखना होगा. क्योंकि इनसे विवाद के संकेत मिल रहे हैं. साल के मध्य में आपका इंक्रीमेंट या प्रमोशन हो सकता है. लेकिन आपको कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा जो लोग आयात -निर्यात और मांसाहार का व्यापार करते हैं. ऐसे जातकों के लिए यह साल अच्छा साबित हो सकता है. इस साल विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है।इस साल आपको किसी यात्रा के दौरान चोट लग सकती है. इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ऊंचे स्थान पर जाने से बचें. इस साल आपको घुटने और जोड़ों से संबंधित परेशानी हो सकती है. इसके अलावा साल के मध्य में आपको बुखार भी आ सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सुबह- शाम टहलें और योगासन करें।