नोएडा में मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 1 करोड़ का माल बरामद!

:- भीड़भाड़ और जनसभाओं को बनाते थे निशाना, चार आरोपी गिरफ्तार

:- चोरी के मोबाइल के पार्ट्स बेचकर करते थे मोटी कमाई

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फेस-1 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी कर उनके पार्ट्स बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 60 आईफोन, 10 अन्य मल्टीमीडिया मोबाइल, 28 आईपैड, एक टैबलेट, 265 मोबाइल फोन पार्ट्स, एक एप्पल टीवी डिवाइस और एक स्कूटी बरामद की गई है। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के मार्गदर्शन में की गई। अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल के निर्देशन और एसीपी द्वितीय स्वतंत्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान के नेतृत्व में गठित टीम ने 17 दिसंबर को सेक्टर-14 गंदे नाले की पटरी से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान फिरोज, फरदीन, सलीम और दानिश के रूप में हुई है, जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। इस संबंध में थाना फेस-1 में मुकदमा संख्या 534/2025 दर्ज किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के जनपदों में भीड़भाड़ वाले स्थानों और जनसभाओं को निशाना बनाते थे। भीड़ का फायदा उठाकर महंगे और ट्रेंडिंग मोबाइल फोन, खासकर आईफोन, चोरी करते थे और बाद में उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि चारों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी व अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब बरामद मोबाइल व डिवाइस के असली मालिकों का पता लगाने और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।