नोएडा में अतिक्रमणकारियों पर प्रहार, 83 हजार वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त।

न्यूज़ डायरी,नोएडा

नोएडा प्राधिकरण ने 08 जनवरी 2026 को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्क सर्किल-8 एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान 83,000 वर्ग मीटर से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


अभियान के तहत ग्राम भंगेल बेगमपुर में खसरा संख्या 58 से करीब 2,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वहीं सेक्टर-143 स्थित ग्राम सुथियाना में डूब क्षेत्र (फ्लड प्लेन) में स्थित प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर किए गए अवैध निर्माण हटाते हुए लगभग 75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र खाली कराया गया। इसके अलावा ग्राम सौरखा जाहिदाबाद में भी डूब क्षेत्र में की गई अवैध बसावट पर कार्रवाई करते हुए करीब 6,000 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराया गया।


नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति को खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच प्राधिकरण के लैंड रिकॉर्ड्स में अवश्य करें।