✍️ योगेश राणा
:- थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गाँव की घटना, एक आरोपी हिरासत में
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
नोएडा के थाना सेक्टर-63 अंतर्गत बहलोलपुर गाँव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के दौरान हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। विवाद एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के मोहित और रोहित (पुत्र राकेश यादव) का अपने सगे चाचा मुकेश यादव और हरकेश यादव (द्वितीय पक्ष) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
विवाद के दौरान मोहित और रोहित द्वारा गाली-गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग के समय मौके पर मौजूद एक किराएदार जितेंद्र पाल (पुत्र कृष्ण पाल) के पैर में छर्रे लग गए, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
एडिशनल डीसीपी ने घटना के बारे में क्या कुछ बताया ?
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में थाना सेक्टर-63 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में वैधानिक कानूनी कार्यवाही जारी है।