:- उद्योग जगत की एकजुटता की जीत, विपिन मल्हन–वी.के. सेठ पैनल निर्विरोध चुने गए
न्यूज़ डायरी टुडे,नोएडा।
नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के वर्ष 2026 के चुनाव आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत विपिन मल्हन एवं वी.के. सेठ पैनल को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही संगठन के सदस्यों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी योगेश आनंद, राकेश कत्याल, श्री प्रदीप मेहता एवं सुभाष सिंघल की उपस्थिति में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। चुनाव अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बताते हुए सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विपिन मल्हन पैनल के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में एसोसिएशन सक्रिय, पारदर्शी और जिम्मेदार कार्यप्रणाली के साथ कार्य करेगी, ताकि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

अपने संबोधन में विपिन मल्हन ने कहा कि यह जीत केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि नोएडा के समस्त उद्यमियों की जीत है। यह जीत उद्योग जगत द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि उद्यमी न केवल उद्योग स्थापित कर हजारों लोगों को रोजगार देते हैं, बल्कि सरकार को राजस्व प्रदान करने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हैं।
विपिन मल्हन ने आगे कहा कि इन्हीं सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ उद्योगों के विकास, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तथा उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
अंत में विपिन मल्हन ने सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी चुनाव अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा एसोसिएशन से जुड़े सभी उद्यमियों के सहयोग, विश्वास और समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।