:- जुलाई 2025 तक आम जनता के लिए खोलने की तैयारी, सेक्टर-41 से 82 तक सफर होगा आसान
नोएडा। नोएडा के हजारों निवासियों को लंबे समय से जिस सड़क परियोजना का इंतजार था, वह अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। बरौला से भंगेल के बीच बन रही 4.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का 98 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नोएडा प्राधिकरण की योजना है कि जुलाई 2025 तक इस सड़क को आम यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 से शुरू होकर बरौला, सालारपुर और भंगेल को पार करती हुई सेक्टर-82 तक पहुंचेगी। इसका सीधा लाभ नोएडा के एनएसईजेड, फेस-2 और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में आने-जाने वाले हजारों लोगों को मिलेगा। सड़क खुलने के बाद उन्हें बरौला और भंगेल की भीड़भाड़ से मुक्ति मिलेगी।
यह परियोजना वर्ष 2019 में शुरू हुई थी और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन कोविड महामारी, ज़मीन अधिग्रहण की दिक्कतें और निर्माण से जुड़ी तकनीकी चुनौतियों के चलते इसमें लगभग तीन वर्षों की देरी हो गई। अब जबकि निर्माण का लगभग सारा कार्य पूरा हो चुका है, तो इसे लेकर स्थानीय लोग भी एक बार फिर आशान्वित दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस एलिवेटेड रोड को लेकर अपनी मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। उनका कहना है कि छह वर्षों से वे इसके निर्माण को होते देख रहे हैं और तारीखें बार-बार बदली गई हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हम तभी विश्वास करेंगे जब इस पर गाड़ियां चलती नजर आएंगी।”