:- पाकिस्तान से चार बच्चे लेकर आई थी सीमा हैदर पांचवीं बार बनी मां, सचिन मीणा को मिली पहली संतान
नोएडा: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर अब मां बन चुकी हैं। मंगलवार सुबह 4 बजे नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में उन्होंने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। यह सीमा का पांचवां बच्चा है, लेकिन भारतीय पति सचिन मीणा के साथ यह उनकी पहली संतान है। सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि डिलीवरी नॉर्मल हुई और मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सचिन मीणा के परिवार ने खुशी जताते हुए कहा कि यह परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। बच्ची का नामकरण जल्द ही किया जाएगा।
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी
सीमा हैदर और उनके पूर्व पति गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई थी। 2019 में गुलाम हैदर ने सीमा और उनके चार बच्चों को कराची में छोड़कर दुबई चले गए। इसी साल, सीमा की ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और 10 मार्च, 2023 को नेपाल में उनकी आमने-सामने मुलाकात हुई। नेपाल में ही दोनों ने एक मंदिर में धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दावा किया।
हालांकि, इसके बाद सीमा पाकिस्तान लौट गईं, जबकि सचिन नोएडा आ गए। 15 मई को सीमा फिर से पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंचीं और वहां से बस पकड़कर नोएडा के रबुपुरा इलाके में सचिन के घर आ गईं। 1 जुलाई को सचिन और सीमा बुलंदशहर में वकील से मिले, जहां सीमा के पाकिस्तानी नागरिक होने की जानकारी पुलिस को लीक हो गई। इसके बाद दोनों फरार हो गए, लेकिन 3 जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
4 जुलाई को सचिन के पिता नेत्रपाल को भी गिरफ्तार किया गया, लेकिन 8 जुलाई को तीनों को कोर्ट से जमानत मिल गई। 17 और 18 जुलाई को एटीएस ने सीमा और सचिन से पूछताछ की। 21 जुलाई को दोनों की शादी के फोटो और वीडियो सामने आए, जिसने उनकी प्रेम कहानी को और पुष्ट किया। अब सीमा और सचिन के जीवन में एक नया मोड़ आया है। बेटी के जन्म के साथ ही उनकी जिंदगी में नई खुशियां आई हैं। परिवार अब बच्ची का नामकरण करने की तैयारी में जुटा है।