:- आरडीसी में हुई घटना में संजीव गुप्ता के बेटे और भतीजे गंभीर रूप से घायल, एक आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और जाने-माने उद्योगपति संजीव गुप्ता के परिवार पर हुए जानलेवा हमले ने व्यापारी समाज और राजनीतिक हलकों में रोष पैदा कर दिया है। संजीव गुप्ता के बेटे अभिषेक गुप्ता और भतीजे तुषार गुप्ता पर आरडीसी (RDC) में हुए हमले के बाद से उनके परिवार और समर्थकों में गुस्सा है। सभी का कहना है कि संजीव गुप्ता और उनका परिवार हमेशा शांतिप्रिय रहा है और किसी भी तरह के झगड़े या विवाद से दूर रहा है।
आरडीसी में हुआ हमला
घटना गत दिनों की है जब संजीव गुप्ता के भतीजे तुषार गुप्ता अपने दोस्तों संभव और सार्थक के साथ आरडीसी में खाना खाने पहुंचे। खाना खाने के बाद अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। तुषार ने तुरंत अपने भाई और संजीव गुप्ता के बेटे अभिषेक गुप्ता को सूचना दी। अभिषेक नजदीक ही थे और वह घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही वह आरडीसी पहुंचे, हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में अभिषेक गुप्ता की नाक गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई।
घटना की एफआईआर दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बाकी नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर हमले का कारण क्या था और यह हमला किसी पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ है या फिर किसी अन्य वजह से।
व्यापारी समाज और राजनीतिक हलकों में रोष
संजीव गुप्ता और उनके परिवार पर हुए इस हमले ने व्यापारी समाज में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। व्यापारी समाज का कहना है कि संजीव गुप्ता और उनका परिवार हमेशा शांतिप्रिय और सभी को साथ लेकर चलने वाला रहा है। उनका परिवार कभी भी किसी विवाद या झगड़े में शामिल नहीं रहा। ऐसे में उनके परिवार के साथ यह घटना होना निंदनीय है।
राजनीतिक हलकों में भी इस हमले को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। भाजपा नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि संजीव गुप्ता एक सम्मानित नेता और उद्योगपति हैं और उनके परिवार के साथ ऐसी घटना होना चिंताजनक है।