:- ट्रांसपोर्ट मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिखाई हरी झंडी, ई-बसें रवाना
न्यूज़ डायरी,ग्रेटर नोएडा।
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर से इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर नारियल तोड़कर Ezy.Go और Leafee कंपनियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके बाद बसों के संचालन की औपचारिक शुरुआत हुई। Ezy.Go कंपनी के संचालक अनिल दीक्षित ने बताया कि यह बसें नोएडा से हरिद्वार, देहरादून और आगरा के लिए चलेंगी। हरिद्वार और देहरादून के लिए यह नोएडा की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा होगी, जो यात्रियों को पर्यावरण हितैषी और बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। फिलहाल नोएडा संभाग में सात इलेक्ट्रिक बसें रजिस्टर्ड की जा चुकी हैं।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने पुलिस, एमएसएमई, चिकित्सा, पंजाब एंड सिंध बैंक, रोडवेज सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही, दस हजार वर्ग फीट में लगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदर्शनी की भी सराहना की।
नोएडा संभाग को मिली 7 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
फिलहाल नोएडा संभाग में सात इलेक्ट्रिक बसें रजिस्टर्ड की जा चुकी हैं। नई सुविधा का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि अब नोएडा से धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक का सफर और भी आसान और सुरक्षित होगा। मौके पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हरिशंकर, संभागीय परिवहन अधिकारी पीके सिंह, के डी सिंह और एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. सियाराम वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।